Jeet Adani And Diva Shah Wedding: गौतम अडानी ने बेटे जीत की शादी पर डोनेट किए 10 हजार करोड़
Jeet Adani And Diva Shah Wedding | X

अहमदाबाद, सात फरवरी: अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत शुक्रवार को अपनी मंगेतर दिवा शाह के साथ एक निजी पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. शादी के समारोह में उनके दोस्तों और परिवार के लोगों का एक छोटा समूह ही मौजूद था. गौतम अडानी ने इस वैवाहिक समारोह को साधारण ढंग से संपन्न कराने को प्राथमिकता दी. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास में बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की.

Jeet Adani And Diva Shah Wedding: शादी के बंधन में बंधे जीत और दिवा, पिता गौतम अडानी ने तस्वीरें शेयर कर मांगी माफी.

सूत्रों ने कहा कि यहां शांतिग्राम में जैन परंपरा के अनुरूप की गई शादी के लिए बहुत कम संख्या में परिवार और दोस्तों को आमंत्रित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, शादी में किसी भी मशहूर हस्ती को आमंत्रित नहीं किया गया था. अडानी शनिवार को कर्मचारियों के लिए एक भोज का आयोजन करेंगे.

अडानी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''सर्वशक्तिमान ईश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.''

उन्होंने कहा, ''यह एक छोटा और बेहद निजी समारोह था. इसलिए हम चाहते हुए भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं.'' उन्होंने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नवविवाहित जोड़े के लिए आशीर्वाद और प्यार मांगा.

अडानी के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने 10,000 करोड़ रुपये दान करने का वादा किया है. यह राशि किफायती विश्वस्तरीय अस्पतालों और विद्यालयों के साथ ही कौशल विकास पर खर्च की जाएगी. इसके जरिये रोजगार के अवसर तैयार करने पर भी जोर होगा.

एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी के दो बेटे हैं. पहले बेटे करण की शादी परिधि से हुई है जो वकील और सिरिल अमरचंद मंगलदास की पार्टनर हैं. वहीं दूसरी बहू दिवा एक हीरा व्यापारी की बेटी है. शादी का जश्न दोपहर करीब दो बजे शुरू हुआ और पारंपरिक जैन एवं गुजराती संस्कारों के अनुरूप रस्में निभाई गईं. इसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)