मेघालय: खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाने पहुंची NDRF की एक और टीम

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) की एक अतिरिक्त टीम मेघालय (Meghalaya) में खदान में फंसे 15 खदान मजदूरों को निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद के लिए भेजी है......

कोयला खदान में फसे मजदुर (Photo Credit-twitter)

शिलांग: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) की एक अतिरिक्त टीम मेघालय (Meghalaya) में खदान में फंसे 15 खदान मजदूरों को निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद के लिए भेजी है. श्रमिक अवैध कोयला खदान (Coal Mine) में 16 दिनों से फंसे हुए हैं. कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) अधिकारी सुदूर ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के कसन इलाके में पहुंच गए हैं.

किर्लोस्कर बद्र्स लिमिटेड (Kirloskar Badr Ltd) का दो सदस्यीय दल पहले ही मौके पर पहुंच चुका है. वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह (Ratnakar Singh) ने कहा कि सी-130जे सुपर हरकुलस (Super Harkul) शुक्रवार को एनडीआरएफ बचावकर्ताओं को भुवनेश्वर (Bhubaneswar) से गुवाहाटी लाने के लिए कार्य में लगाया गया है.

किर्लोस्कर बद्र्स लिमिटेड के एन.महापात्रा (N.Mahapatra) ने आईएएनएस से कहा, "हम गुरुवार को खनन स्थल पर गए और एनडीआरएफ टीम के साथ प्रारंभिक आकलन किया है.

यह भी पढ़ें: कोयला घोटाला: दिल्ली की कोर्ट ने पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता को ठहराया दोषी, पांच अपराधियों को हिरासत में लिया

हमने एनडीआरएफ व राज्य प्रशासन के साथ खान से पानी निकालने की योजनाओं व रणनीतियों पर चर्चा की." उन्होंने कहा, "हमें पानी निकालने के लिए अच्छी संख्या में शक्तिशाली पंपों की जरूरत है और इसकी सूचना हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है."

Share Now

\