अभिनेता विश्व भानु ने मुस्लिम पड़ोसीयों पर लगाया था दिवाली खराब करने का आरोप, अब सामने आई ये सच्चाई
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के सह-स्वामित्व वाली फर्म एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम करने वाले अभिनेता विश्व भानु ने सोशल मीडिया में शिकायत भरी पोस्ट में बताया कि वह 'मुस्लिम सोसाइटी' में रहते हैं और उन्हें दिवाली नहीं मनाने दी जा रही है.
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) के सह-स्वामित्व वाली फर्म एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम करने वाले अभिनेता विश्व भानु (Vishwa Bhanu) ने सोशल मीडिया में शिकायत भरी पोस्ट में बताया कि वह 'मुस्लिम सोसाइटी' (Muslim Society) में रहते हैं और उन्हें दिवाली (Diwali) नहीं मनाने दी जा रही है. भानु मूल रूप से पटना के हैं और मुंबई (Mumbai) में रह रहे हैं. फेसबुक पर भानु ने दावा किया कि उनके मुस्लिम पड़ोसियों ने उनसे और उनकी पत्नी से दिया बुझाने और गेट से रंगोली मिटाने को कहा.
विश्व भानु ने शनिवार को लिखा, "मैं मुंबई मलाड मालवानी (Malwani, Malad) में एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं और पिछली साल की तरह ही इस बार भी हमारे पड़ोसियों ने दिया जलाने और रंगोली बनाने को लेकर हमसे बहस की. वे हमें घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाने और दिये जलाने से रोक रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "उन लोगों ने लाइट तोड़ दी और भीड़ने मुझसे जबरदस्ती लाइट हटाने को कहा." उनके फेसबुक पोस्ट को अभी तक 792 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है और उस पर 400 से अधिक कमेंट भी आए हैं.
एक यूजर ने उन्हें सलाह दी कि क्यों ने वो पुलिस को इसकी शिकायत करें और पीएम मोदी (PM Modi) के पास गुहार लगाएं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, "मोदी और पुलिस जो करेंगे तो पता लगेगा पर मेरी दिवाली तो खराब हो गई और मैंने पुलिस से शिकायत भी की है और उन्हें सलाह की कि पीएम को ट्वीट करें."
इस मामले में एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए सच्चाई बताते हुए कहा कि उन्होंने इस केस को लेकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत और साथ ही दोनों ही पार्टियों से बातचीत की जिसमें ये बात सामने आई कि ये मामला निजी है और ना कि जातिवाद का.
इसके अलावा मलाड के एमएलए असलम शेख ने भी हस्तक्षेप करते हुए ट्विटर पर आश्वासन दिया और कहा, "मेरा ऑफिस इस मामले में विश्व भानु से मैसेंजर कॉल के जरिए संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वो कॉल नहीं उठा रहे हैं. कृपया करके हमें इसकी जांच करने कस समय दें. हम योग्य सहकार्य करेंगे."
भानु अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26', 'मर्दानी', और 'रघु रेमो' में काम कर चुके हैं.
(With Inputs from IANS)