प्रवासी मजदूरों को घर भेजने पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोनू सूद के काम का किया तारीफ, शिवसेना नेता संजय राउत ने उठाए थे सवाल

मीडिया के बातचीत में अनिल देशमुख बात करते हुए कहा कि अभिनेता सोनू सूद ने बहुत सारे प्रवासी कामगारों को उनके घरों में भेजकर अच्छा काम किया है. मैंने नहीं सुना कि शिवसेना नेता संजय राउत साहब ने क्या कहा. लेकिन इस मुसीबत के घड़ी में इस तरह का काम करेगा. उसकी तारीफ की जाएगी. वह चाहे सोनू सूद हो या फिर और कोई

गृह मंत्री अनिल देशमुख (Photo Credits ANI0

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद  द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर भेजे जाने को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में फंसे उत्तर भारतीय प्रवासियों को ''सहायता की पेशकश'' करने के पीछे अभिनेता सोनू सूद को भाजपा का अंदरुनी तौर पर समर्थन हासिल तो नहीं था? ताकि इस राजनीतिक मकसद के साथ कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को बदनाम किया जा सके. वहीं  अभिनेता सोनू सूद के इस सराहनी काम को लेकर महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh)  ने तारीफ़ किया है.

मीडिया के बातचीत में अनिल देशमुख बात करते हुए कहा कि अभिनेता सोनू सूद ने बहुत सारे प्रवासी कामगारों को उनके घरों में भेजकर अच्छा काम किया है. मैंने नहीं सुना कि शिवसेना नेता संजय राउत साहब ने क्या कहा. लेकिन इस मुसीबत के घड़ी में इस तरह का काम करेगा. उसकी तारीफ की जाएगी. वह चाहे सोनू सूद हो या फिर और कोई. यह भी पढ़े: प्रवासी मजदूरों को गांव पहुंचा रहे सोनू सूद से फैन ने कहा, भाई ठेके तक पहुंचा दो, मिला ये मजेदार जवाब

बता दें कि फिल्म अभिनेता अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) मुंबई में फंसे हैं और वे अभी तक अपने घरों के लिए नहीं जा पाए हैं. उन मजदूरों को वे प्राइवेट बस सेस उनके गांव को भेज रहे हैं. ताकि वे अपने परिवार में पहुंच सके. (इनपुट भाषा)

Share Now

\