Complaint Against Rajpal Yadav: स्कूटर सवार अभिनेता राजपाल यादव ने छात्र को मारी टक्कर

प्रयागराज के कटरा इलाके में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्कूटर पर सवार अभिनेता राजपाल यादव ने एक छात्र को टक्कर मार दी. इससे वह घायल हो गया. घटना के संबंध में छात्र ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

अभिनेता राजपाल यादव (Photo: Instagram)

Accident  While Shooting: प्रयागराज के कटरा इलाके में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्कूटर पर सवार अभिनेता राजपाल यादव ने एक छात्र को टक्कर मार दी.  इससे वह घायल हो गया. घटना के संबंध में छात्र ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और फिल्म की टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. अभिनेता ने भी पुलिस को एक शिकायत दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि छात्र सहित कुछ लोगों ने शूटिंग को बाधित करने की कोशिश की. यह भी पढ़े: Vidly TV Bans In India: पाकिस्तान को लेकर भारत सरकार के सख्त कदम, OTT प्लेटफॉर्म वीडली टीवी पर बैन लगाया

कर्नलगंज थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर राम मोहन राय ने कहा कि, "अभिनेता जिस स्कूटर पर सवार थे, वह पुराना था. स्कूटर के क्लच का तार टूटने के बाद अभिनेता ने नियंत्रण खो दिया और छात्र को टक्कर मार दी." पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "छात्र को कोई चोट नहीं आई है. मामले की जांच की जा रही है."

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव और उनकी टीम ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग लक्ष्मी टॉकीज चौराहे के पास सुबह शुरू की. इस शूटिंग को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. इसके बाद टीम बैंक रोड की ओर बढ़ी, जहां यादव को स्कूटर चलाते हुए फिल्माया जा रहा था.

Share Now

\