Doctors Protest: 'अस्पताल परिसर में हड़ताल करने पर होगी कार्रवाई', एम्स दिल्ली ने रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए जारी की चेतावनी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने सभी रेजिडेंट डॉक्टरों को एक ऑफिशियल लेटर जारी कर बुधवार, 14 अगस्त को अस्पताल में और इसके आसपास किसी भी हड़ताल, धरना या प्रदर्शन के खिलाफ चेतावनी दी है.

Doctors Protest: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने सभी रेजिडेंट डॉक्टरों को एक ऑफिशियल लेटर जारी कर बुधवार, 14 अगस्त को अस्पताल में और इसके आसपास किसी भी हड़ताल, धरना या प्रदर्शन के खिलाफ चेतावनी दी है. एम्स प्रशासन ने अपने वॉर्निंग लेटर में लिखा है कि संस्थान में शामिल कोई भी व्यक्ति हड़ताल, विरोध या प्रदर्शन जैसी गतिविधि में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. चेतावनी लेटर में यह भी लिखा गया है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 में निहित जीवन के अधिकार में इलाज से इनकार करना या डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान करने से रोकना कानूनन अपराध है.

अस्पताल परिसर के किसी भी स्थान पर प्रोटेस्ट या घेराव जैसी कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए. एम्स दिल्ली के किसी भी सदस्य द्वारा ऐसा करना दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन भी माना जाएगा. एम्स के कर्मचारी, छात्र, रेजिडेंट डॉक्टर, एसोसिएशन या यूनियन को नीचे बताए गए बातों का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढें: Kolkata Doctor Rape Murder Case: यूपी समेत देश के कई राज्यों में डॉक्टरों की हड़ताल; ओपीडी ठप, मरीज परेशान

एम्स दिल्ली के सभी स्टॉफ के इन बातों का रखना होगा ध्यान

एम्स दिल्ली ने रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए जारी की चेतावनी

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप कर उसकी हत्या करने के मामले में देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वह मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया. मृतका मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग की छात्रा थी. गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद छात्रा अपने दोस्तों के साथ खाना खाने चली गई थी. इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. इस घटना के सामने आने के बाद मेडिसिन विभाग में हड़कंप मच गया.

ये भी पढें: Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय कौन है? यहां पढ़ें घटना से जुड़ी चौंका देने वाली रिपोर्ट

छात्रा का शव चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मिला. मौके से मृतक छात्रा का मोबाइल फोन और लैपटॉप भी मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक युवती के मुंह, दोनों आंखों और गुप्तांग पर चोट के निशान पाए गए. इसके अलावा होंठ, गर्दन, पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए.

 

Share Now

\