Gujarat Murder Case: यौन उत्पीड़न के आरोपी की चाकू मारकर हत्या
Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

गोंडल, 10 जुलाई: गुजरात के गोंडल कस्बे में करीब एक साल पहले एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी युवक की लड़की के पिता ने चाकू मारकर हत्या कर दी यह घटना रविवार को चार दुकान के पास हुई, जब मृतक विजय बटाला अपने दोस्त दीप मालवीय की मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था. यह भी पढ़े:  Gujarat Shocker: शेरनी व तेंदुए के हमलों में नवजात समेत दो बच्चों की मौत

गोंडल टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, लड़की के पिता एक ऑटो-रिक्शा चालक हैैं उन्‍होंने पीड़ित विजय बटाला को नाम लेकर बुलाया आवाज सुनकर बाइक सवार दाेेनों दोस्‍त रुक गए इसके बाद ऑटो-रिक्शा चालक ने विजय के सीने में चाकू घोंप दिया और अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया.

घायल को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जिसे बाद में एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया मृतक के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने ऑटो-रिक्शा चालक पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया ऑटो रिक्शा चालक पिता ने लगभग एक साल पहले बटाला और उसके दोस्तों आकाश, गोविंद, हितो और अन्य के खिलाफ अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ के दौरान ऑटो रिक्शा चालक ने बटाला के साथ अक्सर बहस करने की बात स्वीकार की हालांकि, बटाला के पिता द्वारा दायर शिकायत में दावा किया गया हैै कि ऑटो रिक्शा चालक ने उनके बेटे और अन्य पर यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाया था मामले की जांच चल रही थी.