अमरेली (गुजरात), नौ मई: गुजरात के अमरेली जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक शेरनी और एक तेंदुए ने एक नवजात और एक तीन वर्षीय बच्चे की जान ले ली. वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उप वनसंरक्षक जयन पटेल ने बताया कि लिलिया तालुका में खेड़ा गांव के पास खुले में अपने परिवार के साथ सो रहे पांच महीने के बच्चे को मंगलवार सुबह एक शेरनी उठा ले गई. उसका परिवार दिहाड़ी मजदूरी करता है. यह भी पढ़ें: Odisha Shocker: बाइक को टक्कर मारने के बाद बस ने लड़की के शव को आधा किमी तक घसीटा
उन्होंने बताया, “जहां से नवजात को उठाया गया था, वहां से करीब आधा किलोमीटर दूर से उसका सिर मिला है. पैरों के चिन्हों और स्थानीय लोगों के बयानों से हमारा मानना है कि यह शेरनी थी।”
उन्होंने कहा कि वन कर्मियों की टीम इलाके में छानबीन कर रही है और शेरनी को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएंगे.
पटेल ने बताया कि दो पशु चिकित्सकों को तैयार रखा गया है. वन अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात को हुई एक अन्य घटना में, सावरकुंदला तालुका के करजाला गांव में तेंदुए के हमले में तीन वर्षीय बच्चे की जान चली गई. उन्होंने बताया कि बाद में वन विभाग के कर्मियों ने तेंदुए को पकड़ लिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)