
Lok Sabha Exit Poll Results 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है और मतगणना 4 जून को होने वाली है. इससे पहले एग्जिट पोल के जो अनुमान सामने आए हैं, वह भाजपा को बड़ी बढ़त दिलाने वाले हैं. अनुमान जताया गया है कि भाजपा 26 से 29 सीटें जीत सकती है. इंडिया टीवी के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा को 28 से 29 सीटें मिल सकती है। वहीं, कांग्रेस को भी एक सीट दिया गया है. चाणक्य के मुताबिक भाजपा को 27-29 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती है. टाइम्स नाउ और एटीजी के मुताबिक भाजपा को 28-29 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है. एबीपी-सी वोटर के अनुसार भाजपा को 26 से 28 और कांग्रेस को एक से तीन सीट का अनुमान जताया गया है. यह भी पढ़ें: रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में NDA को बड़ी जीत, 353-368 सीटें जीतने का अनुमान
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का अनुमान है कि भाजपा को 28 से 29 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है. इसी तरह न्यूज-18 का अनुमान है कि भाजपा को 26 से 29 और कांग्रेस को शून्य से तीन सीटें मिल सकती है.
हालांकि, लोकसभा चुनाव क�