VIDEO: ट्रैफिक सिग्नल पर गलती से ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेरेटर, इंदौर की सड़क पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, डॉक्टर की मौत
Credit-Twitter-X)

VIDEO: इंदौर में एक भीषण एक्सीडेंट सामने आया है. जिसमें सिग्नल पर गाड़ी रोकने की बजाएं कार सवार डॉक्टर ने गलती से एक्सीलेरेटर दबा दिया और ये कार सीधे सामने की कार से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई. जिस कार से डॉक्टर की कार टकराई है. उन्हें मामूली चोटें आई है.

इस वीडियो का सीसीटीवी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है की एक तेज रफ़्तार नैनो कार आती है और सामने खड़ी एक कार से टकरा जाती है. मृतक डॉक्टर का नाम डॉ, मुकेश तिवारी है. वे बीसीएम हाइट्स में रहते थे और प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे. जानकारी के मुताबिक़ बुधवार को वे बाल कटवाकर घर लौट रहे थे. ये भी पढ़े:Video: बाइक में पटाखे जैसी तेज आवाज करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई, इंदौर पुलिस ने 500 साइलेंसरों पर चलवाया बुलडोज़र

इंदौर में भीषण एक्सीडेंट 

इसी दौरान उन्होंने सिग्नल के पास गलती से एक्सेलरेटर दबा दिया. जिसके कारण अचानक नैनो की रफ़्तार बढ़ गई और कार सामने की कार से जाकर टकरा गई. इस हादसे में डॉक्टर तिवारी को गंभीर चोटें आई थी. इस हादसे के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.