Vemulawada: वेमुलावाड़ा राजन्ना मंदिर में हादसा, दिल का दौरा पड़ने से महिला श्रद्धालु की मौत (Watch Video)
Heart (Representative Image: Wikimedia Commons)

वेमुलावाड़ा (Vemulawada) में श्री राजराजेश्वर स्वामी मंदिर (Sri Rajarajeshwara Swamy Temple) के परिसर में मंगलवार सुबह एक महिला श्रद्धालु (Female Devotee) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लक्ष्मी नाम की महिला श्रद्धालु अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर के सामने एक खुली जगह में सो रही थी और सुबह वो मृत अवस्था में पाई गई. कहा जा रहा है कि दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से नींद में उसकी मृत्यु हो गई. करीमनगर जिले के मनकोंडुर मंडल (Manakondur mandal) के लिंगापुर (Lingapur) की रहने वाली लक्ष्मी अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार को मंदिर गई थी.

भारी भीड़ के कारण उन्हें अपने ईष्यदेव के दर्शन नहीं मिल सके, इसलिए रात में वो परिवार वालों के साथ खुले में सो गई. मंगलवार सुबह जब परिजन सोकर उठे तो महिला को मृत पाया. इसकी सूचना मिलते ही वेमुलावाड़ा मंदिर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत की पुष्टि की. यह भी पढ़ें: Heart Attack On Camera: चलते-चलते अचानक छात्र को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत, हैदराबाद में 10 दिन में ये 5वां केस

देखें वीडियो-