ABP Exit Polls Results Live News Streaming: Assembly Elections 2021 के एग्जिट पोल के नतीजे एबीपी न्यूज पर ऐसे देखें लाइव

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में सत्ता में कौन आएगा यह तो दो मई को वोटों की गिनती के बाद आने वाले नतीजों से पता चलेगा. लेकिन मतदान संपन्न होने के बाद तमाम न्यूज चैनलों पर आ रहे एग्जिट पोल से चुनाव नतीजों का अंदाजा लगाया जाता रहा है. मालूम हो कि चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के एग्जिट पोल आप एबीपी न्यूज पर गुरुवार शाम पांच बजे से लाइव देख सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ABP Exit Polls Results Live News Streaming: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के लिए आज आठवें व आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव संपन्न हो गए. पश्चिम बंगाल के अलावा असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी (Assam, Tamil Nadu, Kerala, Puducherry) में भी विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दिनों मतदान संपन्न हुए थे. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न हुआ. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ. बहरहाल, इन चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में सत्ता में कौन आएगा यह तो दो मई को वोटों की गिनती के बाद आने वाले नतीजों से पता चलेगा. लेकिन मतदान संपन्न होने के बाद तमाम न्यूज चैनलों पर आ रहे एग्जिट पोल (Exit Polls) से चुनाव नतीजों (Election Results) का अंदाजा लगाया जाता रहा है. यह भी पढ़ें- News 24 Today's Chanakya Exit Polls Results Live News Streaming: Assembly Elections 2021 के एग्जिट पोल के नतीजे न्यूज 24 टुडेज चाणक्य पर ऐसे देखें लाइव.

मालूम हो कि चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के एग्जिट पोल आप एबीपी न्यूज पर गुरुवार शाम पांच बजे से लाइव देख सकते हैं. हालांकि एग्जिट पोल हमेशा सही साबित नहीं होते हैं. लेकिन इससे इतना अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन किस पर भारी पड़ रहा है. एबीपी न्यूज पर आप पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी  के एग्जिट पोल देख सकेंगे.

यहां देखें ABP News का एग्जिट पोल लाइव-

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित पुडुचेरी को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग चरणों में मतदान हुआ और इस दौरान लगभग 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर करोड़ों मतादाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अब दो मई को वोटों की गिनती के बाद स्पष्ट होगा कि साल 2021 में होने वाले इन पहले चुनावों में बाजी किसके हाथ लगती है.

Share Now

Tags

ABP Exit Polls Results ABP Exit Polls Results 2021 ABP Exit Polls Results Live News Streaming ABP News AIADMK AIMIM AIUDF Assam Assam Assembly Elections 2021 Assam Assembly Polls 2021 Assembly Elections Assembly Elections 2021 Assembly Elections 2021 Exit Polls Live Streaming on ABP News ASSEMBLY POLLS Assembly Polls 2021 BJP Congress Kerala kerala Assembly Elections 2021 Kerala Assembly Polls 2021 LDF Left parties live breaking news headlines Puducherry Puducherry Assembly Elections 2021 Puducherry Assembly Polls 2021 Tamil Nadu Tamil Nadu Assembly Elections 2021 Tamil Nadu Assembly Polls 2021 UDF West Bengal West Bengal Assembly Elections 2021 West Bengal Assembly polls 2021 West Bengal Exit Polls 2021 West Bengal Exit Polls Results 2021 असम असम विधानसभा चुनाव असम विधानसभा चुनाव 2021 एआईएमआईएम एआईयूडीएफ एक्जिट पोल एक्जिट पोल 2021 एग्जिट पोल एग्जिट पोल 2021 एग्जिल पोल एबीपी न्यूज़ एबीपी न्यूज एग्जिट पोल एबीपी न्यूज एग्जिट पोल 2021 एलडीएफ कांग्रेस केरल केरल विधानसभा चुनाव केरल विधानसभा चुनाव 2021 चुनाव आयोग तमिलनाडु तमिलनाडु विधानसभा चुनाव तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल 2021 पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल नतीजे 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पुडुचेरी पुडुचेरी विधानसभा चुनाव पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 पुदुचेरी बीजेपी भाजपा यूडीएफ लेफ्ट पार्टियां वामपंथी दल वामपंथी पार्टियां

\