News 24 Today's Chanakya Exit Polls Results 2021: देश में कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम, और पुडुचेरी में मतदान सम्मान हुआ. वोटों के गिनती के बाद इन पांचो राज्यों में किस पार्टी को जीत मिलेगी. इसका फैसला 2 मई को होने वाला है. क्योंकि इस दिन वोटों की गिनती होने वाली हैं. लेकिन मतदान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों के नेता दावा कर रहे हैं कि उन्हें इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों से जीत मिलेगी. राजनीतिक पार्टियों में सबसे ज्यादा बीजेपी उत्साहित हैं. बीजेपी का दावा है कि पांचों राज्यों में लगभग सभी राज्यों में उसे सबसे बड़ी जीत मिलने वाली हैं
इन राज्यों के चुनाव के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगे हैं. अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. यदि आप इन प्रमुख राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे जानना चाहते हैं तो आप न्यूज 24 टुडेज चाणक्य (News 24 Today's Chanakya) पर लाइव देख सकते हैं कि किस राज्य में कौन सी पार्टी को सबसे ज्यादा सीट मिलने वाली हैं. आपको इस एग्जिट पोल से आपको संभावित रिजल्ट के बारे में जानकारी मिल सकती हैं. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Election 2021: बीजेपी के नेताओं ने फिर किया दावा, पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
यहां देखें न्यूज 24 आज का चाणक्य एग्जिट पोल लाइव-
बता दें कि इन राज्यों में पश्चिम बंगाल में आठ चरण में पहले चरण के लिए 27 मार्च 1 अप्रैल से लेकर 6, 10, 17, 22, 26, 29 अप्रैल को अंतिम चरण के लिए वोट डाले गए, वहीं असम में तीन चरण 27 मार्च, 1 और 6, अप्रैल को वोट डाले गए. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी इन तीनों राज्यों मे 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोट डाले गए.