चंडीगढ़, 31 जनवरी : आम आदमी पार्टी (Aap) ने पंजाब सरकार से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को राज्य की पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा अपने सहयोगियों की मदद से आंदोलन को ''दबाने'' की कोशिश कर रही है और किसानों पर ''हमला'' किया जा रहा है. हालांकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मुख्य विपक्षी दल आप की मांग को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि राज्य में ‘‘(Arvind Kejriwal) की दिल्ली सरकार की तरह अराजक सरकार नहीं है.’’ आप नेता तथा पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने सहयोगियों की मदद से किसानों के आंदोलन का दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन स्थलों पर किसानों पर ''हमला'' किया जा रहा है.
चड्ढा की ओर से यह आरोप गाजीपुर (Ghazipur) बॉर्डर पर किसानों और ''स्थानीय लोगों'' के बीच हिंसक झड़पों और सिंघू बॉर्डर पर पथराव के बाद लगाए गए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उस पर सिंघू बॉर्डर पर हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. चड्ढा ने यहां एक बयान में कहा, ''इन हालात में हम दिल्ली पुलिस से किसानों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते और इसलिये पूरी जिम्मेदारी के साथ हम पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह (Amarinder Singh) से सभी सीमाओं पर किसानों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर करते हैं.'' यह भी पढ़ें : Farmers Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात: 31 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने आम आदमी पार्टी की मांग को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी बिना इजाजत किसी राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता. जाखड़ ने कहा, ''कांग्रेस पंजाब में अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार की तरह अराजक सरकार नहीं चला रही है, जहां सत्तारूढ़ पार्टी की सड़क छाप राजनीति ने वास्तविक शासन की जगह ले ली है.''