आप नेता संजय सिंह का बयान, कहा- मोदी सरकार को सत्ता से रोकने के लिये सपा- बसपा का गठबंधन सकारात्मक पहल
संजय सिंह आम आदमी पार्टी नेता ( Photo credits ANI)

नई दिल्ली: आप ने देशव्यापी स्तर पर जनता में मोदी सरकार के प्रति घोर निराशा और गुस्से को देखते हुये इस सरकार को सत्ता में फिर से आने से रोकने के लिये सपा बसपा गठबंधन (SP- BSP alliance) को सकारात्मक पहल बताया है. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार को देश की सत्ता से दूर करने के लिये विपक्षी दलों की एकजुटता जरूरी है और इस लिहाज से सपा बसपा गठबंधन सकारात्मक पहल है.

उन्होंने कहा ‘‘भाजपा को रोकने के लिये राज्यों की स्थानीय राजनीतिक परिस्थितियों पर आधारित इस तरह के गठबंधन समय की मांग हैं और इसके अनुरूप विभिन्न राज्यों में इसकी पहल की जा रही है.’’ यह भी पढ़े: मायावती और अखिलेश यादव कल करेंगे जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, BSP व SP के गठबंधन का हो सकता है ऐलान

सिंह ने कहा कि अब आने वाले दो तीन महीनों में इस पहल के प्रभाव को देखकर ही इनकी सार्थकता का सही आकलन किया जा सकेगा. सपा से निष्काषित राज्यसभा के असंबद्ध सदस्य अमर सिंह ने सपा बसपा गठबंधन को भयभीत ‘बुआ बबुआ’ की विकल्पहीनता का परिणाम बताया है.