आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने तोड़े भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड: भाजपा
भाजपा ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अपने घमंडिया फाइल्स अभियान के तहत 10वां एपिसोड जारी कर आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर : भाजपा ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अपने घमंडिया फाइल्स अभियान के तहत 10वां एपिसोड जारी कर आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाया है. भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 5 मिनट 48 सेकंड का वीडियो जारी कर कहा, "खुद को आम आदमी, कट्टर ईमानदार और जनता का सेवक कहकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने तोड़े भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड. घमंडिया फाइल्स के 10वें एपिसोड में देखिए कैसे 'कट्टर ईमानदार' निकले 'कट्टर बेईमान'.."
वीडियो में भाजपा ने केजरीवाल द्वारा बनवाए गए अपने बंगले पर खर्च किए गए भारी-भरकम राशि का जिक्र किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा अपने पहले दिए गए बयानों के उलट सुख सुविधा, सरकारी सुविधा और सुरक्षा लेने, शराब घोटालों सहित दिल्ली सरकार में हुए अन्य कई घोटालों का जिक्र किया और अरविंद केजरीवाल के रवैये पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है और उन्हें भी उसी तरह से अर्श से फर्श पर पहुंचाएगी जैसे घंमड़िया गठबंधन के बाकी दलों को पहुंचाया है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री ने सियाचिन में जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिजन को 10 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की
आपको बता दें कि, भाजपा विपक्षी दलों के 'आईएनडीआईए' गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों पर प्रहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'घमंडिया फाइल्स' की एक सीरीज चला रही है.