आज का मौसम: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का रेड अलर्ट, झारखंड में भी दिखेगा साइक्लोन 'दाना' का असर
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत में ठंड की आहट के बीच पूर्वी तटीय राज्यों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 अक्टूबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट, और कोस्टल आंध्र प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Cyclone Dana: शुक्रवार को ओडिशा के पुरी तट से टकराएगा चक्रवात 'दाना', कहां होगा लैंडफॉल, जानें सबकुछ.

चक्रवाती तूफान 'दाना' का बढ़ता खतरा

बंगाल की खाड़ी से उठ रहा चक्रवाती तूफान 'दाना' अब तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 25 अक्टूबर तक इन तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से हालात खराब हो सकते हैं. इस दौरान 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जो तटीय क्षेत्रों में बड़े नुकसान का कारण बन सकती हैं. समुद्री इलाकों में ऊंची लहरें उठने की भी आशंका है, जिससे तटीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

Cyclone Dana: साइक्लोन दाना मचाएगा तबाही, कोलकाता एयरपोर्ट पर 15 घंटे के लिए फ्लाइट्स पर रोक.

आज के मौसम पर IMD का लेटस्ट अपडेट

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट

ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सरकारें चक्रवात के खतरे से निपटने की तैयारी कर चुकी हैं. दोनों राज्यों के संवेदनशील तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. विशेष रूप से उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस आपदा से निपटने के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

झारखंड में भी अलर्ट

झारखंड भी चक्रवात 'दाना' के प्रभाव से अछूता नहीं है. मौसम विभाग ने झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोल्हान प्रमंडल समेत कई हिस्सों में 24 और 25 अक्टूबर को तेज गर्जना के साथ भारी बारिश और आंधी का अंदेशा है. यहां हवाओं की गति 40-60 किमी प्रति घंटे हो सकती है, जिससे बिजली चमकने और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा.

चक्रवात 'दाना' का लैंडफॉल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात दाना का लैंडफॉल 25 अक्टूबर की भोर में पुरी (ओडिशा) और गंगा सागर (पश्चिम बंगाल) के बीच होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 100-120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है, जो व्यापक तबाही का कारण बन सकती है. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

चक्रवात 'दाना' से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है, लेकिन लोगों को भी अपने स्तर पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मौसम विभाग लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और समय-समय पर अपडेट्स जारी कर रहा है.