Budget 2019: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए कहा कि इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरते समय आधार और पैन कार्ड का परस्पर उपयोग (Aadhaar and PAN Card Interchangeable) किया जा सकता है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 120 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के पास आधार कार्ड है. इसलिए करदाताओं (Tax Payers) की आसानी के लिए मैं पैन कार्ड और आधार कार्ड को इंटर-चेंजेबल बनाने का प्रस्ताव रखती हूं. जिनके पास पैन कार्ड नहीं है वो रिटर्न दाखिल करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड नंबर दे सकते हैं.
इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले प्रवासी भारतीयों (NRI) को देश में आने पर तुरंत आधार कार्ड जारी करने का प्रस्ताव किया है. अभी आधार कार्ड के लिए एनआरआई को 180 दिन का इंतजार करना होता है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं भारतीय पासपोर्टधारक प्रवासी भारतीयों को भारत आने पर आघार कार्ड जारी करने पर विचार का प्रस्ताव करती हूं. इसके लिए उन्हें अनिवार्य 180 दिन की अवधि का इंतजार नहीं करना होगा. यह भी पढ़ें- Budget 2019 में NRI के लिए मोदी सरकार की सौगात, भारत आते ही मिलेगी आधार कार्ड की सुविधा
FM: More than 120 crore Indians now have Aadhar card, therefore for ease of tax payers I propose to make PAN card and Aadhar card interchangeable and allow those who don't have PAN to file returns by simply quoting Aadhar number and use it wherever they require to use PAN pic.twitter.com/oCarxQTzyQ
— ANI (@ANI) July 5, 2019
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 (Financial Year 2019-20) का आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 1,850 अरब डॉलर था. अब यह 2,700 अरब डॉलर हो चुका है.अगले कुछ साल में अर्थव्यवस्था में 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचने की क्षमता है.