Kanpur Shocker: पूल पार्टी के दौरान दोस्तों के सामने डूबा युवक, किसी को नहीं लगी भनक, कानपुर का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(Pixabay)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलानेवाला वीडियो सामने आया है. जहांपर दोस्तों के साथ घूमने गया युवक वाटर पार्क के स्विमिंग पूल में दोस्तों के सामने ही डूब गया. लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. इस घटना में 24 साल के शिखर सिंह की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिखर अपने माता पिता का इकलौता बेटा था. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जहांपर स्विमिंग पूल में उसके दोस्त और वह नहा रहा है, इसी दौरान वह पानी में डूबने लगता है, आसपास उसके दोस्त मौजूद होते है, लेकिन किसी को भी ये पता नहीं होता कि वह डूब रहा है. वह डूबने लगता है और हाथ भी ऊपर करता है, इसके बाद वह सिर की तरफ भी डूबने लगता है और उसके पैर ऊपर होते है, कई बार वह हाथ पैर मारते हुए ऊपर आता है, बावजूद इसके डीजे की तेज आवाज में उसके बारे में किसी को पता ही नहीं चलता.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Delhi: स्विमिंग पूल में डूबने से 11 साल के लड़के की मौत, परिजनों ने किया विरोध

युवक स्विमिंग पूल में डूबा

नाच-गाने के बीच किसी को भनक भी नहीं लगी

जानकारी के अनुसार शिखर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए सनिगवां स्थित एक वाटर पार्क पहुंचा था.वहां तेज म्यूजिक बज रहा था और सभी लोग पूल में नहा रहे थे. इसी दौरान शिखर अचानक गहराई में चला गया. जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं निकला, तो दोस्तों को चिंता हुई.दोस्तों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद चकेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

इकलौते बेटे की मौत से सदमे में परिवार

शिखर सिंह, यशोदा नगर निवासी शैलेन्द्र सिंह का इकलौता पुत्र था. कुछ समय पहले ही उसने नगर निगम में ठेकेदारी का काम शुरू किया था. घर में मां बीनू और बहन अनामिका हैं. जैसे ही हादसे की खबर परिवार को मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया.