उत्तर प्रदेश: गढ़ मुक्तेश्वर घाट पर कांवड़ियों ने पी शराब, तस्वीरें वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
सावन चल रहा है यानि भगवान शिव का प्रिय महिना, इस महीने में कावड़ियां कावड़ में गंगाजल लेकर शिव का जलाभिषेक करने जाते हैं. इस महीने में कांवड़ियों के लिए ख़ास इंतजाम किए जाते हैं. लेकिन कुछ कांवड़िए इसका फायदा उठाते हैं और मनमानी करते हैं. उन्हें लगता है कि वे भक्ति के नाम पर कुछ भी करने का अधिकार है.
हापुड़: सावन चल रहा है यानि भगवान शिव का प्रिय महिना, इस महीने में कावड़ियां कावड़ में गंगाजल लेकर शिव का जलाभिषेक करने जाते हैं. इस महीने में कांवड़ियों के लिए ख़ास इंतजाम किए जाते हैं. लेकिन कुछ कांवड़िए इसका फायदा उठाते हैं और मनमानी करते हैं. उन्हें लगता है कि वे भक्ति के नाम पर कुछ भी करने का अधिकार है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर घाट पर शराब पीने वाले कांवड़ियों के एक समूह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एएसपी सर्वेश मिश्रा का कहना है कि कांवड़िए प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीते देखे गए. ये गैर कानूनी है. जो लोग ऐसा कर रहे थे, उनकी पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो में पुरुषों का एक समूह को दोपहिया वाहनों में शराब के नशे में मस्ती करते हुए और उसके आस-पास में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपनी गंदी हरकतों की वजह से कांवड़िए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले भी नशे में कांवड़ यात्रा करते हुए कांवड़ियों की तस्वीरे सामने आ चुकी हैं. यहां तक कुछ कांवड़ियों के चरस, गांजा पीने की खबरें भी सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: कांवड़ियों ने तोड़ी पुलिस की जीप, घंटो तक किया हंगामा- वीडियो हुआ वायरल
कुछ कांवड़िए इस तरह की हरकतें कर पूरी कांवड़ यात्रा को कलंकित कर रहे हैं. सरकार रास्ते में जगह- जगह उनके लिए खाने के स्टॉल लगवा रही है जिससे रास्ते में उन्हें पानी और भूख का एहसास न हो. लेकिन कई जगह कांवड़िए भांग, चरस और गांजा पीते भी दिख रहे हैं. उनका तर्क है कि वह भोलेनाथ के भक्त हैं और भोलेनाथ गांजा और भांग के शौकीन हैं इसलिए सावन में इन चीजों का सेवन करना बुरा नहीं है.