Video: चमत्कार को नमस्कार! बच्ची के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, बाल-बाल बची मासूम

चमत्कार को नमस्कार करने वाली यह अनोखी घटना मथुरा रेलवे स्टेशन की है, जहां एक साल की छोटी सी बच्ची पटरियों के बीच गिर गई और उसके ऊपर से करीब 50 डिब्बों वाली माल ट्रेन गुजर गई, लेकिन बच्ची हादसे में बाल-बाल बच गई.

एक साल की बच्ची के ऊपर से गुजरी ट्रेन (Photo Credits: ANI)

मथुरा: जिंदगी का जब मौत से सामना होता है तो बड़े-से-बड़ा व्यक्ति भी इसके आगे हार मान लेता है. हर इंसान का उसके जीवन में कभी न कभी मौत से सामना जरूर होता है. कभी छोटे से हादसे में व्यक्ति हमेशा-हमेशा के लिए मौत की आगोश में समा जाता है तो कभी बड़े से बड़े हादसे में भी वो मौत को शिकस्त देकर जिंदगी की जंग जीत लेता है. एक ऐसा ही वाकया हाल ही में सामने आया है. जहां एक साल की छोटी सी बच्ची मौत से जंग लड़ती है और अंत में वो इस जंग को जीत लेती है. जिसने भी इस दिल दहला देने वाली घटना को देखा वो इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा है.

बता दें कि चमत्कार को नमस्कार करने वाली यह अनोखी घटना मथुरा रेलवे स्टेशन की है, जहां एक साल की छोटी सी बच्ची पटरियों के बीच गिर गई और उसके ऊपर से करीब 50 डिब्बों वाली माल ट्रेन गुजर गई. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी सांसें भी थम जाएगी.

गौरतलब है कि इस घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने जब देखा तो उन्हें भी यही लगा कि शायद बच्ची नहीं बच पाएगी, लेकिन जब बच्ची के सीने से होकर पूरी ट्रेन गुजर गई तब जो नजारा उनके सामने था उसे देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था. जी हां, पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर जाने के बावजूद बच्ची को एक खरोंच तक नही आई और वो बाल-बाल बच गई. यह भी पढ़ें: 10 साल में खिलता है एक बार यह दुनिया का सबसे बड़ा और दुर्लभ फूल, खुशबू के बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश

Share Now

\