विश्व भर में कई दुर्लभ चीजों का नाम सुना होगा आपने लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे है उससे आप हतप्रभ रह जाएंगे. जी हां इंडोनेशिया में खिलने वाला एक दुर्लभ प्रजाति का फुल पर्यटकों को अपनी तरफ खुब आकर्षित कर रहा है. कौतुहल का बिषय यह है कि यह फुल दस साल में एक बार खिलता है वह भी बस कुछ दिनों के लिए. इस दुर्लभ प्रजाति के फुल का नाम Amorphophallus titanum है. जिसे titan arum भी कहते हैं. titan arums दुनिया का सबसे बड़ा फुल है. इसकी ऊंचाई तीन से दस मीटर के बीच होती है.
इस फुल का जिक्र पहले भी हो चूका है. कुछ समय पहले भारत के केरल राज्य में भी ऐसा ही फुल मिलने का प्रमाण मिला था. ज्यादातर फूलों में से अच्छी सुंगध आती है लेकिन अगर इस फूल की बात करें तो इसकी महक उतनी ही सड़े मांस की तरह बदबूदार होती है. खिलते समय यह 3 मीटर तक ऊंचा हो जाता है, जो सबका बरबस मन मोह लेता है.
इस दुर्लभ प्रजाति के फुल का प्रमाण ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड बॉटनिक गार्डन में भी मिला है. तब वहां के लोगों ने इस फुल की तुलना मृत चूहे और बच्चों के गंदे डायपर से की थी.