
हापुड, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक कार ने ऐसा कहर बरपाया की, कई लोगों को रौंद दिया. तेज रफ्तार कार सीढ़ियों से उछलते हुए सीधे लोगों को कुचलते हुए होटल में जा घुसी . इस हादसे में एक की मौत हो गई. तो वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. नेशनल हाईवे-9 पर 'राजा जी हवेली 'नाम का होटल है. इस एक्सीडेंट का भयावह वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है की कुछ लोग होटल की सीढ़ियों पर खड़े होते है, इसी दौरान तेज रफ्तार कार आती है, इसी दौरान एक शख्स वहां से बचकर भाग जाता है, लेकिन दो लोग कार की चपेट में आ जाते है. इसके बाद कार सीधे होटल में घुस जाती है.
इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @DikshaSingh7522 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत
तेज रफ्तार कार सवार का कहर
हापुड़: तेज रफ्तार का कहर
तेज रफ्तार कार होटल में जा घुसी
CCTV में कैद, एक की मौत की सूचना#Hapur @Uppolice pic.twitter.com/o00GiMibzC
— Diksha singh (@DikshaSingh7522) July 1, 2025
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है.जो काफी भयावह है. एक कार तेज रफ्तार से आती है और भीड़ को रौंदते हुए निकल जाती है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोग हवा में उछलते हुए दिखते हैं. इस हादसे में कुल कार की चपेट में चार लोग आएं है.बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई है. जबकि बाकियों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस फरार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.