बारां, राजस्थान: राजस्थान के बारां शहर के मेलखेड़ी रोड पर एक बेकाबू कार सवार ने जमकर कहर बरपाया. इस बोलेरो कार चालक ने कई राहगीरों, वाहनचालकों और एक बैल को भी कुचल दिया. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस एक्सीडेंट के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.यह भयावह घटना मेलखेड़ी रोड बाइपास के पास एक पेट्रोल पंप के समीप घटी.बोलेरो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. गाड़ी को थोड़ी दूर छोड़कर आरोपी फरार हो गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
बोलेरो कार चालक ने कई लोगों को कुचला
राजस्थान | बारां में अनियंत्रित बोलेरो ने राहगीरों और बाइक सवारों को कुचला, दर्जन भर लोग घायल#Rajasthan #Baran #RoadAccident #CarAccident #ViralVideo pic.twitter.com/UlPRZTYpBc
— Vistaar News (@VistaarNews) August 3, 2025
घायलों को हॉस्पिटल में किया गया एडमिट
एक्सीडेंट में घायल हुए सभी पांच लोगों को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और उनके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. बोलेरो मालिक की जानकारी आरटीओ से मांगी गई है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस सड़क हादसे की पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ नजर आता है कि बोलेरो चालक ने पहले साइकिल सवार को टक्कर मारी, फिर बाइक सवारों को रौंदता हुआ गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया.उसके बाद गाड़ी ने किनारे खड़े राहगीरों को भी टक्कर मार दी.घटना के वक्त सड़क किनारे स्थित एक मैकेनिक की दुकान पर कुछ लोग बाइक रिपेयर करवा रहे थे. बोलेरो के अचानक चढ़ आने से वे भी घायल हो गए. साथ ही सड़क पर बैठे मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.













QuickLY