ठाणे, महाराष्ट्र: मुंबई समेत आसपास के इलाकों में भी जोरदार बारिश हो रही है. जगहों जगहों पर पानी भर गया है. ठाणे शहर के माजिवाडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोग में डर फैल गया है. यहांपर लोढ़ा कॉम्प्लेक्स के पास पानी में लोगों को सांप तैरता हुआ दिखाई दिया. इसको देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए और लोगों में डर फैल गया. बता दें की पिछले दो दिनों से मुंबई और आसपास के शहरों में जोरदार बारिश हो रही है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है.जिसके कारण अब बारिश के पानी के साथ साथ ये जहरीले सांप भी घर तक पहुंचने से नागरिकों की धड़कने बढ़ा दी है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @Podcast_news9 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Mumbai: मुंबई की बारिश ने सड़कों को बना दिया स्विमिंग पूल, गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल के सामने बारिश के पानी में तैर रहे है बच्चे; VIDEO
ठाणे में पानी में तैरने लगे सांप
#Thane: Snake spotted slithering in Lodha complex, Majiwada, sparking panic among residents. #MumbaiRains #Maharashtra #Monsoon pic.twitter.com/R0QSMyG8c0
— Podcast and news (@Podcast_news9) August 19, 2025
लोगों में बढ़ा खतरा
बता दें की भारी बरसात के चलते कई घरों में पानी घुस चुका है. ऐसे में जहरीले सांपों का पानी के साथ घरों तक पहुंचने का खतरा और बढ़ गया है. नागरिकों का कहना है कि यह स्थिति बेहद डरावनी होती जा रही है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो देखकर लोग एक-दूसरे को सतर्क रहने की सलाह भी दे रहे हैं.
लोगों को सतर्क रहने की जरुरत
जिस तरह से मुंबई और आसपास के एरिया में बारिश हो रही है. जिसके कारण जहरीले सांप घरों में आ सकते है. नागरिकों को चाहिए कि वे सावधान रहे और ज्यादा पानी में जरुरत नहीं होने पर न जाएं.













QuickLY