VIDEO: 7 सालों से बेड़ियों में जकड़ा रहा व्यक्ति, एनजीओ ने कराया मुक्त, परिजनों ने किया हंगामा, इंदौर में शख्स को मिली आजादी (Watch Video)
Credit-(X,@news_digiana)

इंदौर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक शख्स को उसके परिवार के लोगों ने करीब 7 साल से जंजीरों में बांधकर रखा था. सात साल से ये शख्स जंजीरों में कैद रहा. घटना खजराना परिसर की है. इसके बाद एक एनजीओ 'प्रवेश ' ने प्रशासन के साथ मिलकर इस शख्स की बेड़ियां खोली और उसे मुक्त करवाया. इस दौरान शख्स के परिजनों ने काफी विरोध किया. बताया जा रहा है कि जादू टोने के अंधविश्वास में इसे कैद करके रखा गया था.

जब रेस्क्यू टीम इस शख्स को छुड़ाने के लिए पहुंची तो जंजीरों पर जंग लगा हुआ था, इसलिए इसको छेनी और हथौड़े की मदद से तोडा गया. इस दौरान एनजीओ के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि एनजीओ को जानकारी मिली थी कि कई वर्षों से एक शख्स को जंजीरों से बांधकर रखा गया है.इसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @news_digiana नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:UP: अपने ही घर में 35 साल से बेड़ियों में जकड़ी महिला को विधायक ने मुक्त किया

शख्स को जंजीरों से करवाया आजाद 

रेस्क्यू करने के दौरान परिजनों ने किया हंगामा

बताया जा रहा है की जब एनजीओ और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शख्स को छुड़ाने की कोशिश की तो परिजनों ने काफी हंगामा किया और शख्स को आजाद कराने का विरोध किया. इसके बाद भी रेस्क्यू टीम ने इसको आजाद करवाया.

अंधविश्वास के चलते जंजीरों में रखा गया था कैद

बताया जा रहा है कि अंधविश्वास के चलते शख्स को जंजीरों में कैद करके रखा गया था. इस शख्स को वहां से मुक्त करवाने के बाद उसे मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. उसका इलाज हॉस्पिटल में जारी है.