Video: मानसिक रूप से बीमार शख्स सीधे एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर चढ़ा, रेलवे पुलिस ने उतारा नीचे, नाशिक के नांदगांव रेलवे स्टेशन की घटना
नाशिक के नांदगांव रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई , जब एक व्यक्ति एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर चढ़ गया. घटना आज सुबह की है.
Video: नाशिक के नांदगांव रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई , जब एक व्यक्ति एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर चढ़ गया. घटना आज सुबह की है. बताया जा रहा है की शख्स मानसिक रूप से बीमार है. शख्स ट्रेन की छत पर चढ़कर इधर उधर घूम रहा है तो वही नीचे खड़े लोग उसे देख रहे है और उसका वीडियो बना रहे है. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक हडकंप मचा रहा.
जानकारी के मुताबिक़ स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस खड़ी थी. इस दौरान ये शख्स ट्रेन की छत पर चढ़ गया, इसके बाद इसी ट्रेन की छत से उसने दूसरी ट्रेन महानगरी एक्सप्रेस पर भी छलांग लगाई. जब ये शख्स इधर उधर घूम रहा होता है, तो उसके सिर के थोड़े ऊपर ही ' ओवर हेड वायर होती , अगर इस वायर को इसका स्पर्श हो जाता तो इसकी मौत हो जाती . ये भी पढ़े :Video: नाशिक के गिरणा नदी में फंसे 12 मछुआरों को आखिर 15 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू, एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से सभी को निकाला सुरक्षित
नांदगांव रेलवे स्टेशन में ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स
लेकिन इस दौरान रेलवे इलेक्ट्रिक विभाग के प्रमुख संदीप पाटिल ने तत्परता दिखाई और तुरंत ओवर हेड की बिजली बंद की. जिसके कारण इस शख्स की जान बच गई.इसके बाद रेलवे पुलिस ने शख्स को नीचे उतारा. इस घटना के बाद शख्स पुलिस की हिरासत में है.