हल्द्वानी की एक बस्ती में लगी भीषण आग, दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर राख

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे क्रॉसिंग के पास झुग्गियों वाली बस्ती में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

हल्द्वानी, 20 अप्रैल : उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे क्रॉसिंग के पास झुग्गियों वाली बस्ती में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. गनीमत ये रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई. यह भी पढ़ें : Zomato को मिला जीएसटी डिमांड नोटिस, 11.81 करोड़ भरने का आदेश

हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा के अंतर्गत आने वाले चोरगलिया रोड चिराग अली शाह बाबा मजार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मजदूरों की कई झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि घरेलू सामान और झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Share Now

\