Rohtas Shocker: अपनी "हत्या" के 17 साल बाद जिंदा घर लौटा शख्स, गांव में मचा हड़कंप; बिहार के रोहतास की घटना
बिहार के रोहतास जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 17 साल पहले मृत घोषित व्यक्ति बुधवार को जिंदा घर लौट आया. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है.
Rohtas Shocker: बिहार के रोहतास जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 17 साल पहले मृत घोषित व्यक्ति बुधवार को जिंदा घर लौट आया. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, यह घटना देवरिया गांव की है. यहां 2008 में नथुनी पाल के लापता होने पर उनके परिवार ने उनकी हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी. अकोढ़ीगोला थाने में दर्ज मामले के अनुसार, नथुनी पाल की हत्या कर शव गायब कर दिया गया था.
इस मामले में उनके ही चार रिश्तेदार, रति पाल, विमलेश पाल, भगवान पाल और सत्येंद्र पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. आरोपी 2 साल तक जेल में रहे और बाद में जमानत पर रिहा हो गए.
ये भी पढें: VIDEO: बिहार में रील के लिए भयानक हैवानियत, कुत्ते को पेड़ से लटकाकर पीटा, वायरल वीडियो पर भड़के लोग
यूपी के झांसी में मिला व्यक्ति
पुलिस जांच में पता चला कि नथुनी पाल 17 साल पहले घर छोड़कर चला गया था. हाल ही में झांसी में स्थानीय लोगों ने उसे संदिग्ध समझकर पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि नथुनी का नाम बिहार पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हैं. उचित सत्यापन के बाद उसे उसेके पैतृक गांव लाया गया.
आरोपियों की शिकायत
वहीं, हत्या मामले के आरोपी भगवान पाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "हमने जो साल जेल में और अदालत के चक्कर काटते हुए बिताए, उन्हें कौन लौटाएगा?" इस मामले की सुनवाई अभी अदालत में जारी है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है.
गांव में चर्चा का विषय
नथुनी पाल के घर लौटने के बाद गांव में हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है. लोग हैरान हैं कि मृत घोषित व्यक्ति अचानक कैसे जिंदा मिला. वहीं, आरोपियों के परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं.