Nalanda Shocker: बिहार के नालंदा में टला बड़ा हादसा! पटरी पर फंसी बोलेरो से टकराई ट्रेन, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान (Watch Video)
बिहार के नालंदा जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो को एक पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी. गनीमत रही कि ट्रेन के आने से पहले बोलेरो सवार लोग गाड़ी से कूद गए और उनकी जान बच गई.
Nalanda Shocker: बिहार के नालंदा जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो को एक पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी. गनीमत रही कि ट्रेन के आने से पहले बोलेरो सवार लोग गाड़ी से कूद गए और उनकी जान बच गई. यह हादसा बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड के लंगड़ी विगहा गांव के पास हुआ, जहां लोगों ने अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग बना रखी है. घटना उस समय हुई जब बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हाल्ट के बीच एक बोलेरो गाड़ी अवैध रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान फंस गई. तभी दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजर रही थी और बोलेरो से टकरा गई.
ट्रेन को आता देख बोलेरो सवार लोगों ने तुरंत गाड़ी से छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार के नालंदा में मिट्टी के बर्तन में पटाखा फोड़ने के दौरान किशोर की मौत
पटरी पर फंसी बोलेरो से टकराई ट्रेन
रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. उच्च अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह क्रॉसिंग अवैध रूप से बनाई गई थी और पहले भी इसे बंद करने के कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन स्थानीय लोग इसे दोबारा खोल देते हैं.
रेलवे प्रशासन की सख्ती, फिर भी खतरा बरकरार
रेलवे विभाग ने कई बार इस अवैध क्रॉसिंग को बंद करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण बार-बार इसे चालू कर देते हैं. प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. इस घटना के चलते वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी प्रभावित हुई.
रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध तरीके से ट्रैक पार न करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.