Fire In Pune: महाराष्ट के पुणे में सासवड बोपदेव रोड पर एक गोदाम में सुबह करीब 5:30 बजे आग लग गई. आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दिए जाने के बाद मौके पर 8 दमकल की गाड़ियां पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. पुणे फायर ब्रिगेड के अनुसार फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH पुणे में सासवड बोपदेव रोड पर एक गोदाम में सुबह करीब 5:30 बजे आग लग गई। मौके पर मौजूद दमकल की 8 गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: पुणे फायर ब्रिगेड, महाराष्ट्र pic.twitter.com/3i1UTCrzHL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2022










QuickLY