Bihar Shocker: बिहार के नालंदा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां तेलहारा हाईस्कूल में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को स्टाफ रूम में गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कंधे पर केसरी रंग का रुमाल लिए एक हमलावर स्कूल में घुसता है. वह फोन पर बात कर रहे संतोष कुमार के पास पहुंचता है और बिना कुछ कहे उनके बाएं पैर में गोली मार देता है. जानकारी के मुताबिक, हमला सुबह करीब 9:25 बजे हुआ. इसके बाद आनन-फानन में सहकर्मियों ने उन्हें एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर ने स्कूल में घुसने और गोली मारने से पहले कुमार को बाहर से आवाज लगाई थी. इसी व्यक्ति ने पहले भी एक छात्र पर हमला किया था, लेकिन शिकायत न होने के कारण उसे छोड़ दिया गया था. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले का उद्देश्य डर फैलाना था.
नालंदा में स्कूल में घुसकर बेखौफ बदमाश ने हेडमास्टर को मारी गोली
पीएम मोदी के जाते ही नालंदा में तड़तड़ाई गोलियां ,स्कूल में घुस हेडमास्टर को मारी गोली, CCTV आया सामने:नालंदा के तेल्हाड़ा हाई स्कूल का मामला, 2 संदिग्ध हिरासत में#Bihar #Biharnews #Nalanda pic.twitter.com/7cI8xZWkBu
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 19, 2024













QuickLY