Delhi Shocker: बारिश में खेलने की जिद कर रहा था 10 वर्षीय मासूम, पिता ने सीने में चाकू घोंपकर कर मार डाला; आरोपी गिरफ्तार
Representational Image | Pixabay

Delhi Shocker: दिल्ली के सागरपुर इलाके में रविवार दोपहर एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. महज बारिश में खेलने की जिद पर एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे को चाकू घोंपकर मार डाला. घटना सागरपुर के मोहन ब्लॉक की है, जहां एक कमरे के किराए के मकान में यह परिवार रहता था. जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चा अपने तीन भाई-बहनों के साथ रहता था. मां की मौत के बाद पिता ही बच्चों की देखभाल कर रहा था. लेकिन पिता की शराब पीने की आदत और गुस्सैल स्वभाव अक्सर घर में तनाव का कारण बनते थे.

रविवार को जब बच्चा बारिश में खेलने की जिद करने लगा, तो पिता नाराज हो गया. पुलिस के अनुसार, वह पहले बेटे को मना करता रहा, लेकिन जब बच्चा नहीं माना, तो गुस्से में आकर उसने रसोई से चाकू उठाया और बेटे के सीने में घोंप दिया.

ये भी पढें: Delhi: दिल्ली में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के 94,000 पैकेट जब्त, दो गिरफ्तार

बेटे को घायल हालत में अस्पताल ले गया पिता

पिता ने बेटे को घायल हालत में पास के दादा देव अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि वारदात दोपहर करीब 1:30 बजे हुई. आरोपी पिता एक दिहाड़ी मजदूर है और घटना के वक्त शराब के नशे में था. बच्चों ने भी बताया कि उनका पिता अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था.

मृतक बच्चे के बहन-भाई ने सुनाई पिता की करतूत

बच्चे की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारा भाई सिर्फ बारिश में खेलने गया था, लेकिन पापा ने उसे पकड़कर चाकू मार दिया. हम चाहते हैं कि ऐसे बाप को कड़ी से कड़ी सजा मिले." पीड़ित के भाई ने भी बताया कि उन्होंने अपने छोटे भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन पिता नशे में था और किसी की नहीं सुन रहा था. उसने अचानक चाकू मारा और भाई की जान चली गई.

पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों के बयान लिए जा रहे हैं. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पूरी घटना की सही तस्वीर सामने आ सके.