Jhansi Shocker: शराब के नशे में धुत शख्स ने दारोगा को मारी टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों को भी रौंदा; यूपी के झांसी की घटना (Watch Video)

यूपी के झांसी में रविवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जहां शराब के नशे में धुत एक शख्स ने अपनी कार से आधा दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों को रौंद डाला. हादसा झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित जेल चौराहे पर हुआ.

Photo- X

Jhansi Shocker: यूपी के झांसी में रविवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जहां शराब के नशे में धुत एक शख्स ने अपनी कार से आधा दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों को रौंद डाला. हादसा झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित जेल चौराहे पर हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस ऑफिस के सामने बाइक सवार दारोगा को भी टक्कर मार दी. इसके बाद उसने पुलिस ऑफिस में घुसने की भी कोशिश की.

जब दारोगा ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गेट को बंद करने में लगे दारोगा पर भी हमला कर दिया और गेट में टक्कर मारी.

ये भी पढें: VIDEO: पहले युवक ने बनाई रील, फिर फंदे से लटककर किया सुसाइड, इकलौते बेटे का शव देखकर पिता बेहोश हुआ, झांसी की घटना

शराब के नशे में धुत शख्स ने दारोगा को मारी टक्कर

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद झांसी पुलिस की ओर से बताया गया कि सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि स्थिति अब सामान्य है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इस घटना ने झांसी में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share Now

\