पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के शास्त्रीनगर से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर एक अमीर बाप के बिगडैल बेटे ने बीच सड़क पर कार रोककर डिवाइडर पर पेशाब कर दी और जब किसी ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो इसने कार के अंदर से महिला के सामने अश्लील हरकत की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इस युवक पर गुस्सा जताया है. कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी इस युवक पर रोष प्रकट किया है.
वीडियो में देख सकते है की ये युवक और इसके साथ बैठा दूसरा युवक दोनों ने जमकर नशा किया हुआ है. दोनों से संभला भी नहीं जा रहा है और ये दोनों तेज रफ़्तार कार से आते है और चौक पर ही गाड़ी रोककर डिवाइडर पर शराब के नशे में युवक पेशाब करने लग जाता है. सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस स्टोरी को saamtv ने पब्लिश्ड किया है.ये भी पढ़े:VIDEO: बीयर बार में जमकर मारपीट, एक दुसरे के सिर पर फोड़ी बोतलें, पुणे के मुंढवा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पुणे में युवक की शर्मनाक हरकत
In a shocking incident at Shastrinagar Chowk, Yerwada, a heavily intoxicated youth was caught engaging in obscene behaviour on the street early in the morning. The man was seen urinating in public in front of women while his equally drunk friend waited nearby.
After the act, the… pic.twitter.com/RDtlHpzcBR
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) March 8, 2025
पिता ने कहा वह मेरा बेटा इसकी मुझे आती है शर्म
जानकारी के मुताबिक़ इस युवक का नाम गौरव मनोज अहूजा है और इसके पिता मनोज अहूजा होटल बिजनेसमैन है. इस घटना को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वह मेरा बेटा है, इसकी मुझे शर्म आती है, उन्होंने कहा की जो गाड़ी वीडियो में दिखाई दे रही है वह मेरे नाम पर है. उसने सिग्नल पर नहीं मेरे चेहरे पर पेशाब की है.ऐसा उन्होंने कहा.
पुलिस का बयान
येरवडा में हुई घटना के संबंध में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने का काम चल रहा है. अश्लील हरकत, सार्वजनिक परिवहन में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.येरवडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जाएगा. संबंधित युवक का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं.संबंधित युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई जाएगी. पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने ऐसी जानकारी दी, उसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि उसने शराब पी थी या नहीं.












QuickLY