ITBP Bus Accident: पहलगाम में ITBP के जवानों को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त- 6 की मौत- देखें घटनास्थल का वीडियो
ITBP की बस का हुआ एक्सीडेंट (Photo: ANI)

पहलगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया है. हादसे में 6 जवानों की मौत हो गई. हादसे में कई जवानों के घायल होने की खबर है. आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. अमरनाथ यात्रा के लिए जवानों को इलाके में तैनात किया गया था. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसा पहलगाम के फ्रिसलान में हुआ है.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने जानकारी दी है कि बस में कुल 39 जवान थे, जिसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे. बस का ब्रेक फेल होने के बाद वो सड़क किनारे नदी के किनारे गिर गई. सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे. अधिक जानकारी आनी बाकी है.

घटना स्थल का वीडियो

6 की मौत कई जवान घायल

पुलिस ने बताया कि हादसे में छह आईटीबीपी कर्मियों की जान चली गई है, जबकि कई अन्य कर्मियों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल श्रीनगर ले जाया जा रहा है.

ITBP PRO ने कहा, 'हमारे 6 जवानों की जान गई है, 30 घायल हुए हैं. हम घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराएंगे. आईटीबीपी मुख्यालय स्थिति पर नजर रखे हुए है. जवान अमरनाथ यात्रा ड्यूटी से लौट रहे थे. प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी.

हाल ही में अमरनाथ यात्रा समाप्त हो गई है. ऐसे में इस यात्रा में तैनात किए गए सुरक्षाबल के जवान अपनी अपनी टुकड़ियों में लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये जवान भी अपनी ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे. तभी ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है.