VIDEO: तीसरे फ्लोर से छोटा बच्चा गिरा, नीचे खड़े शख्स ने दौड़कर बचाई बच्चे की जान, डोंबिवली की घटना से सोसाइटी में मची अफरा तफरी (Watch Video )
डोंबिवली के देवी पाड़ा के परिसर में एक हादसा सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है. दरअसल एक दो साल का बच्चा बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा, जैसे ही सोसाइटी में खड़े एक शख्स ने देखा उसने इसे बचाने के लिए दौड़ लगा दी.
![VIDEO: तीसरे फ्लोर से छोटा बच्चा गिरा, नीचे खड़े शख्स ने दौड़कर बचाई बच्चे की जान, डोंबिवली की घटना से सोसाइटी में मची अफरा तफरी (Watch Video )](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/1-971312559.jpg)
डोंबिवली, महाराष्ट्र: डोंबिवली के देवी पाड़ा परिसर में एक हादसा सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है. दरअसल एक दो साल का बच्चा बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा, जैसे ही सोसाइटी में खड़े एक शख्स ने देखा उसने इसे बचाने के लिए दौड़ लगा दी. इस हादसे में बच्चे की जान बच गई. अपनी जान पर खेलकर बच्चे की जान के लिए दौड़कर पकड़नेवाले शख्स का नाम भावेश म्हात्रे बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिल्डिंग परिसर में खड़े होते है, और यहांपर भावेश भी खड़ा होता है और इसी दौरान भावेश बच्चे को जैसे ही गिरते हुए देखता है,वह दौड़ लगाता है और बच्चे को पकड़ने की कोशिश करता है और इसी दौरान बच्चा उसको छूकर उसके पैर पर गिर जाता है, लेकिन बच्चे को पकड़ने के कारण ही बच्चे की जान बच पाई. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @mumbaitez नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Accident: डोंबिवली से लोकल ट्रेन में चढ़े आईटीआई छात्र की गिरने से हुई मौत, भीड़ होने से दरवाजे में खड़ा होकर कर रहा था सफ़र
बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से गिरा बच्चा
भावेश की सतर्कता और बहादुरी से बची बच्चे की जान
जानकारी के मुताबिक़ इस परिसर में एक 13 फ्लोर की बिल्डिंग है.इस बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से एक दो साल बच्चा गिरनेवाला था. इसको बाहर बिल्डिंग परिसर खड़े भावेश ने देख लिया और बच्चे की ओर दौड़ पड़ा और भावेश ने इसको बचाने के लिए दोनों हाथ बढ़ाए, जिसके कारण बच्चा भावेश के पैरों पर गिर पड़ा.
बच्चे को आई मामूली चोटें
इस हादसे में भावेश के कारण बच्चे की जान बच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बच्चे की जान बच गई है और उसे मामूली चोटें आई है. बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. इस हादसे के बाद भावेश की सभी तारीफें कर रहे है. इसमें बच्चे के परिजनों की लापरवाही को भी नाकारा नहीं जा सकता. अगर उन्होंने बच्चे पर ठीक से ध्यान दिया होता, तो बच्चे के साथ ये हादसा नहीं होता.