बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सारागांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहांपर एक ठेला चालक सड़क पार कर रहा था और इसी समय एक तेज रफ्तार कर से उसे टक्कर मार दी और कई दूर तक उसे घसीटकर ले गया.यह दिल दहला देने वाला हादसा खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव में हुआ, जहां एक कार ने पहले उसे टक्कर मारी और फिर करीब तीन किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई. घटना में पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक की पहचान रमेशू साहू के रूप में हुई है, जो सारागांव गांव के निवासी थे.वह गुरुवार सुबह अपने ठेले के साथ सड़क पार कर रहे थे, जब रायपुर-बालौदाबाजार मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Haribhoomi95271 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Raipur Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत; 12 घायल (Watch Video)
ठेला चालक को कार सवार ने मारी टक्कर
बलौदाबाजार। कार ने मारी ठेलेवाले को टक्कर, मौके पर हुई मौत#Balodabazar #accident #Chhattisgarh pic.twitter.com/0FSct4S1p7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 20, 2025
ड्राइवर ने शव को भी घसीटा
सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी, बल्कि रमेशू के शरीर को करीब तीन किलोमीटर तक घसीटती रही. इस भयावह मंजर की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें टक्कर, घसीटना और ब्रेज़ा की रफ्तार साफ तौर पर देखी जा सकती है.
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
हादसे के बाद गांव में गुस्से का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने कार को रुकवाया और आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया.उसे मौके पर ही जमकर फटकार लगाई गई और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही .गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. कई घंटे तक यातायात ठप रहा. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और वाहन गति पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी और पुलिस चौकी की व्यवस्था हो.













QuickLY