Video: गैरेज में खड़ी कार के इंजन में बैठा था 7 फीट का विशालकाय अजगर, बोनट खोलते ही लोगों के उड़े होश, उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की घटना

मानसून के मौसम में पानी में रहनेवाले कई जीवों बाहर निकलते है और लोगों के रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कार का बोनट खोलते लोगों को दिखाई दिया खतरनाक अजगर.

Credit -(Twitter -X)

Video: मानसून के मौसम में पानी में रहनेवाले कई जीवों बाहर निकलते है और लोगों के रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कार का बोनट खोलते ही लोगों को दिखाई दिया खतरनाक अजगर. ये घटना उत्तरप्रदेश के एक गैरेज की है. जहां पर जब मैकेनिक ने गाड़ी का बोनट खोला, तो उसके होश उड़ गए, गाड़ी का बोनट खोलते ही, उसे इंजन में एक 7 फीट का विशालकाय अजगर आराम करता हुआ नजर आया.

इसके बाद आसपास खड़े लोग भी अजगर को देखकर डर गए. इसके बाद इसकी जानकारी इन लोगों ने सर्प मित्रों को दी. जिसके बाद सर्पमित्रों ने गैरेज में पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया. वीडियो में आप देख सकते है. इंजन के भीतर कुंडली मारकर अजगर बैठा हुआ है. इसके बाद सर्पमित्र उसे पकड़कर बाहर निकालते है.  इसे एक बड़े से बोरे में डाला जाता है. इसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. अजगर के रेस्क्यू हो जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. ये भी पढ़े:Python Swallow Cow Video: आगरा में विशालकाय अजगर ने गाय को निगला, डरावना वीडियो वायरल

कार के इंजन में बैठा था अजगर 

मानसून के मौसम में सांपों के बिलों में पानी घुस जाता है, जिसके कारण वे रहने के लिए दुसरे ठिकानों की तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते है, इस मानसून में अजगर और कई जहरीले सांपों को रेस्क्यू करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है.

 

Share Now

\