SpiceJet की फ्लाइट में फिर तकनीकी खराबी, दुबई-मदुरै उड़ान में हुई देरी, 24 दिनों में 9वीं घटना

स्पाइसजेट के विमान में एक बार फिर तकनीकी खराबी की खबर सामने आई है. 11 जुलाई को दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में देरी हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि एयरलाइन में एक बार फिर से तकनीकी खराबी आई. पिछले 24 दिनों में स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी की यह नौवीं घटना है.

स्पाइसजेट (Photo credit: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान में एक बार फिर तकनीकी खराबी की खबर सामने आई है. 11 जुलाई को दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में देरी हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि एयरलाइन में एक बार फिर से तकनीकी खराबी आई. पिछले 24 दिनों में स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी की यह नौवीं घटना है. बता दें कि बीते दिनों विमान में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद डीजीसीए ने 6 जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

स्पाइसजेट की दुबई-मदुरै उड़ान में सोमवार को बोइंग बी 737 विमान के अगले पहिए के ठीक से काम नहीं करने की वजह से देरी हुई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सोमवार की घटना स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी आने की नौवीं घटना है. इससे पहले डीजीसीए ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि सस्ती सेवा प्रदाता कंपनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में ‘‘असफल’’रही है.

डीजीसीए अधिकारी ने रेखांकित किया कि सोमवार को बोइंग बी 737 मैक्स विमान जिसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके है, से मंगलुरु-दुबई उड़ान का परिचालन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के बाद इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं.

अधिकारियों ने रेखांकित किया कि इंजीनियर ने इसके बाद विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई के लिए रवाना किया ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान का परिचालन किया जा सके.

इस मामले पर स्पाइजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘11 जुलाई 2022 को स्पाइजेट की उड़ान संख्या एसजी23 जिसका परिचालन दुबई से मदुरै के लिए होता है, में आखिरी समय में तकनीकी खामी की वजह से देरी हुई. यात्रियों को भारत लाने के लिए तत्काल वैकल्पिक विमान को भेजा गया.’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ किसी भी विमानन कंपनी की उड़ानों में देरी हो सकती है. विमान में सुरक्षा खामी संबंधी कोई घटना नहीं हुई.’’

इनपुट भाषा 

Share Now

\