छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया है. इस घटना में विधायक भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की मौत हो गई. इसके अलावा विधायक मंडावी के ड्राइवर और तीन पीएसओ की भी मौत हुई है. इस नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्रियों के साथ संपर्क में हूं. कुछ देर पहले पीएम मोदी से भी बात हुई है. रमन सिंह ने कहा कि मैं दंतेवाड़ा जाऊंगा और हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करूंगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) की बोली और गोली का असर दिखने लगा है.
9 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: दंतेवाड़ा नक्सली हमला: पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की बोली और गोली का असर दिखने लगा है
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेताओं के करीबियों पर छापेमारी तेज हो गई है...
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेताओं के करीबियों पर छापेमारी तेज हो गई है. पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सोमवार रात कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के करीबी भी इस घेरे में आ गए. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आयकर विभाग ने बताया कि कांग्रेस के पास करीब 20 करोड़ रुपये की रकम हवाला के जरिए आई है. छापों के दौरान करीब 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी के रैकेट का पता लगाया है. इस बड़ी कार्रवाई को आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने अंजाम दिया. इस दौरान चार राज्यों में 52 ठिकानों पर विभाग ने कार्रवाई की.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस, बीजेपी सहित तमाम सियासी दल चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं. इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और नतीजे 23 मई को आएंगे.