छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया है. इस घटना में विधायक भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की मौत हो गई. इसके अलावा विधायक मंडावी के ड्राइवर और तीन पीएसओ की भी मौत हुई है. इस नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्रियों के साथ संपर्क में हूं. कुछ देर पहले पीएम मोदी से भी बात हुई है. रमन सिंह ने कहा कि मैं दंतेवाड़ा जाऊंगा और हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करूंगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) की बोली और गोली का असर दिखने लगा है.
चेन्नई. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कोलकाता इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद आ रही है लेकिन चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता का वो मैच जरूर याद होगा जिसमें आंद्रे रसेल ने बेंगलोर के हाथों से जीत छीन ली थी.
भोपाल. मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2019) से पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भाजपा (BJP) दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा के नाम पर भी विचार हो रहा है. इस विषय पर न्यूज चैनल इंडिया टीवी से बात करने पर साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने कहा था कि संगठन अगर उनको दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहेगा तो वह इसके लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी लोगों पर आयकर विभाग के छापेमारी के बाद इसकी आंच अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल तक पहुंच गई है. खबर है कि आयकर विभाग ने पटेल के अकाउंटेंट मोइन के दिल्ली घर पर छापा मारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को पैसा देने के लिए 20 करोड़ रुपये का हवाला मोइन के घर आया हुआ था. जिन पैसों को मतदाताओं को देने के लिए उसने ही कांग्रेस दफ्तर तक पहुंचाया वहीं, इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले में मोइन से पूछताछ कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में मंगलवार को नक्सलियों (Naxals) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के काफिले पर आईईडी विस्फोट (IED Blast) किया है. इस काफिले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) भी मौजूद थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि लगभग 50 मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 5 जवानों के शहीद होने की खबर है. नक्सली हमले के बाद भीमा मंडावी लापता बताए जा रहे हैं. उनके बारे में कोई सूचना नहीं है.
Chhattisgarh: BJP convoy attacked by Naxals in Dantewada. BJP MLA Bheema Mandavi was also in the convoy, further details awaited. pic.twitter.com/MhNVtar2aD— ANI (@ANI) April 9, 2019
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को 91 सीटों पर मतदान होने वाला है. इससे पहले चुनाव आयोग ने आज मीडिया एडवाइजरी जारी की है. आयोग ने सभी मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट) को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए वर्जित अवधि के दौरान परिणामों को लेकर किसी भी तरह की भविष्यवाणी नहीं करने के लिए कहा है.
तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB), हैदराबाद ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का रिजल्ट जारी कर दिया है. TSLPRB कॉन्स्टेबल और एसआई की नौकरी के लिए फाइनल परीक्षा 20 अप्रैल से 19 मई, 2019 के बीच होगी. तेलंगाना में 11 निर्वाचन क्षेत्रों की राज्यव्यापी परीक्षा में लगभग 1.71 लाख आवेदकों ने परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है. PMT / PET फाइनल रिपोर्ट्स को परीक्षार्थी TSLPRB की वेबसाइट www.tslprb.in पर जाकर लॉग इन कर के देख सकते हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में मंगलवार को हुए आतंकी हमला में आरएसएस (RSS) नेता चंद्रकांत शर्मा (Chandrakant Sharma) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चला ही रहा था. लेकिन उनके बारे में खबर है कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. इस हमले में चंद्रकांत शर्मा के साथ उनका सुरक्षा गार्ड (PSO) को भी गोली लगी थी. उसने घटना के तुरंत बाद ही दम तोड़ दिया था.
J&K: BJP Spokesperson Sunil Sethi says Chandrakant Sharma who was attacked in Kishtwar today has died. Medical Assistant Chandrakant Sharma working at Kishtwar district hospital was injured in an attack by terrorists, his PSO was shot dead. Sharma was also associated with the RSS pic.twitter.com/uPTHDcZn11— ANI (@ANI) April 9, 2019
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बताना चाहते है कि रोड शो के दौरान बीजेपी (Bhartiya Janta Party) कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, प्रियंका गांधी ने फूल फेंक कहा-और लगाओ
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने बेगूसराय निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.
Former JNU students' union leader Kanhaiya Kumar files nomination as Communist Party of India (CPI) candidate from Begusarai constituency. #Bihar #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/dW8nnoeZq0— ANI (@ANI) April 9, 2019
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेताओं के करीबियों पर छापेमारी तेज हो गई है. पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सोमवार रात कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के करीबी भी इस घेरे में आ गए. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आयकर विभाग ने बताया कि कांग्रेस के पास करीब 20 करोड़ रुपये की रकम हवाला के जरिए आई है. छापों के दौरान करीब 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी के रैकेट का पता लगाया है. इस बड़ी कार्रवाई को आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने अंजाम दिया. इस दौरान चार राज्यों में 52 ठिकानों पर विभाग ने कार्रवाई की.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस, बीजेपी सहित तमाम सियासी दल चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं. इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और नतीजे 23 मई को आएंगे.