नई दिल्ली: लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा अग्निवीर योजना पर उठाए गए बवाल के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. भारतीय सेना ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए उन दावों को खारिज कर दिया कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया. सेना ने कहा कि परिवार को देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है.
इसने स्पष्टीकरण में कहा कि कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी. यह स्पष्टीकरण लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा ‘एक्स’ पर कुमार के पिता का एक वीडियो साझा करने के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है.
गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्निवीर’ की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद के भीतर झूठ बोला. उन्होंने कहा कि सिंह को संसद, देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए.
सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसद में मैंने अपने भाषण में कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है! लेकिन जवाब में रक्षा मंत्री सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला.’’ उन्होंने कहा कि उनके ‘‘झूठ’’ पर शहीद अग्निवीर अजय के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है.
लोकसभा में अग्निवीर पर बवाल
नेता प्रतिपक्ष गांधी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया था कि अग्निवीर को मोदी सरकार ‘शहीद’ का दर्जा नहीं देती तथा उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता. इस पर रक्षा मंत्री सिंह ने गांधी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया था और कहा था, ‘‘हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.’’