COVID-19: सिक्किम में कोविड-19 के 92 नए मामले सामने आए

सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,681 हो गई. बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo credit: PTI)

गंगटोक, 24 जून : सिक्किम (Sikkim) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,681 हो गई. बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. विभाग के अनुसार इस दौरान दो कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 298 हो गयी है.

विभाग के मुताबिक पूर्वी सिक्किम जिले में सबसे अधिक 52, पश्चिम सिक्किम में 25, दक्षिण सिक्किम में 14 और तथा उत्तरी सिक्किम में एक नया मामला सामने आया. राज्य में फिलहाल 2,282 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि सिक्किम में अब तक 16,850 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 251 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए हैं. राज्य में फिलहाल संक्रमण दर 14.1 फीसद जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85.6 फीसद है. यह भी पढ़ें : Reliance AGM 2021: रिलायंस एजीएम में JioPhone Next 5G की घोषणा, जानें कब से मार्केट में होगा उपलब्ध

बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 652 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक कुल 1.58 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Share Now

\