8th Pay Commission Salary Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हालांकि अभी तक 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) का औपचारिक गठन नहीं हुआ है, लेकिन इससे जुड़ी संभावित सिफारिशों पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 8वां वेतन आयोग कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को 1.92 से 2.46 के बीच रखने की सिफारिश कर सकता है. यानी आने वाले समय में कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?
फिटमेंट फैक्टर एक तरह का गुणनांक (Multiplier) होता है, जो कर्मचारियों की पुरानी बेसिक सैलरी (Basic Salary) को गुणा कर के नई बेसिक सैलरी तय करता है. उदाहरण के तौर पर, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था. यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 10,000 रुपये थी, तो 2.57 के गुणन से वह बढ़कर 25,700 रुपये हो गई थी.
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
अब अगर 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 रहता है, और किसी कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है (लेवल 1), तो उसकी नई सैलरी 18,000 रुपये × 1.92 = 34,560 रुपये होगी.
इस हिसाब से देखें तो लेवल-1 के कर्मचारियों की सैलरी में करीब 15,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. साथ ही, टेक-होम सैलरी (यानी हाथ में आने वाली सैलरी) में करीब 40% तक की बढ़ोतरी संभव मानी जा रही है.
आधिकारिक ऐलान अभी नहीं
हालांकि 1.92 फिटमेंट फैक्टर को लेकर अटकलें तेज हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह सारे अनुमान मौजूदा आंकड़ों और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. अगर यह वेतन आयोग लागू होता है, तो इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा.
क्यों नहीं मिलेगा 54% का फायदा?
रिपोर्ट के मुताबिक, 6वें वेतन आयोग (6th Pay Commission) के दौरान जैसी 54% की बढ़ोतरी इस बार मुश्किल है, क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर भारी असर पड़ेगा. हालांकि, सरकार इसे एक आर्थिक प्रोत्साहन (Stimulus) की तरह इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है.
फिलहाल तो सरकार की ओर से कोई ठोस घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है, कि 8वें वेतन आयोग में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 14% से 40% तक की वेतन वृद्धि मिल सकती है. फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.46 के बीच हो सकता है. अब सभी की निगाहें सरकार के आधिकारिक ऐलान पर टिकी हैं.













QuickLY