तमिलनाडु के विरुद्धनगर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई.
Death toll in the incident where fire had broken out at a firecracker factory in Virudhunagar on February 12th, rises to 25: Virudhunagar District Collector #TamilNadu— ANI (@ANI) March 8, 2021
ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से 10 मार्च को दाखिल नामांकन करेगी करेगी. वहीं टीएमसी विधायक शुवेंदु अधिकारी दो दिन बाद 12 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे.
महाराष्ट्र के गोंदिया में रेलवे ट्रैक पर एक बाघ की मालगाड़ी से टक्कर होने के चलते मौत हो गई.
Maharashtra: A tiger died in Gondia after being hit by a goods train on the Gondia-Balharshah rail route. pic.twitter.com/zdk5wNpMc2— ANI (@ANI) March 8, 2021
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के घर पहुंचे.
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के घर पहुंचे। pic.twitter.com/z4yu6Nfvoo— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
कोरोना वायरस के पंजाब में आज 1239 नए केस पाए गए. वहीं 14 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 692 लोग ठीक हुए हैं.
Punjab reports 1,239 new #COVID19 cases, 692 recoveries and 14 deaths today.
Total cases: 1,89,620
Total recoveries: 1,75,659
Death toll: 5,941
Active cases: 8,020 pic.twitter.com/S4luv5LzGY— ANI (@ANI) March 8, 2021
कोरोना वायरस के तमिलनाडु में आज 556 नए केस पाए गए, वहीं 3 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 532 ठीक हुए हैं.
Tamil Nadu reports 556 new #COVID19 cases, 532 recoveries and three deaths today.
Total cases: 8,55,677
Total recoveries: 8,39,138
Death toll: 12,521
Active cases: 4,018 pic.twitter.com/I29mC0QrL5— ANI (@ANI) March 8, 2021
पीएम मोदी 9 मार्च को 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच 'मैत्री सेतु' क करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 मार्च को 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
कोलकाता के स्ट्रैंड रोड के पास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लगी है.आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
कोलकाता: स्ट्रैंड रोड के पास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लगी। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। #WestBengal pic.twitter.com/Gii53XmyOy— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
पश्चिम बंगाल के लोग परिवर्तन चाहते हैं। भाजपा की सरकार बंगाल में आएगी। ममता बनर्जी के 10 साल पूरे हो गए हैं। भाजपा के रथ को रोकने की ताकत ममता बनर्जी में नहीं है। बंगाल में भाजपा की 190 या 200 से ज्यादा सीटें आएगी: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/x2AFDFnv8d— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
#WATCH वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अस्सी घाट पर महिलाओं ने 'शिव तांडव स्तोत्र' का पाठ पढ़ा। #InternationalWomensDay pic.twitter.com/eP6JdPsxi5— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह सरकार द्वारा संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण को स्थगित करने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगी. सूत्रों का कहना है कि पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक में कहा गया कि सरकार इस तरह के कदम पर विचार कर रही है. सूत्रों का कहना है कि सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, मणिक्कम टैगोर और के. सुरेश ने पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को ऐसे कदम के बारे में सूचित किया. सरकार के इस तरह के कदम का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जयराम रमेश और आनंद शर्मा ने विरोध किया.
इस बैठक में पार्टी नेताओं के बीच मतभेद पैदा हो गए, क्योंकि उन्हें उन कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग के साथ मिलाया गया, जिन्हें सरकार के प्रस्ताव पर के अनुरूप राय दी. कई नेता, जिनके राज्यों में चुनाव होने हैं, उन्होंने सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया, लेकिन दूसरे नेताओं ने इसका विरोध किया गया. सूत्रों का कहना है कि कई नेताओं को पहले से आशंका थी कि चुनावों के कारण सत्र में कटौती हो सकती है.
लेकिन ऐसी चालों का विरोध करने वाले पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी से कहा कि सरकार संसद से बचना चाहती है और उसे इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. बाद में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को सलाहकार समिति में कांग्रेस सत्र को रोकने के सरकार के इस कदम को स्वीकार नहीं करेगी, क्योंकि पार्टी ने कई मुद्दों पर सरकार को किनारे करने का फैसला किया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को पार्टी नेताओं की एक आभासी बैठक की अध्यक्षता की. आभासी बैठक में, 'जी-23' समूह के सदस्य, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी, राज्यसभा में विपक्ष के नवनियुक्त नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी के साथ शामिल हुए.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ए.के. एंटनी और जयराम रमेश ने भी बैठक में भाग लिया. कांग्रेस ने किसानों के आंदोलन, पेट्रोलियम की कीमतों और बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा की. वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "पीएम मोदी, कृपया किसानों को एमएसपी दें. "