बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज के चर्चित होम्योपैथ के चिकित्सक डॉ. बचनेस्वर प्रसाद के पोते अंकित कुमार को पुलिस ने अपहरण के पांच घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया. पुलिस ने इसके साथ ही पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
बिहार में अगवा छात्र को पुलिस ने 5 घंटे में छुड़ाया: 8 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नई दिल्ली, 8 फरवरी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में स्थित नंदा देवी ग्लेशियर के टूटने से बीते रविवार को ऋषिगंगा घाटी में अचानक विकराल बाढ़ आ गई. इस भयानक आपदा से पनबिजली परियोजना में काम कर रहे कई मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई लोग अब भी लापता हैं. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार एसडीआरएफ ने चमोली जिले में तपोवन बांध के पास की सुरंग में बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'हमने दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, वहां करीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है. आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर करने में लगे हैं जिससे लोगों को निकाला जा सके. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 170 लोग इस आपदा में लापता हैं'
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि बाढ़ के रास्ते मे आने वाले मकान बह गए हैं. निचले हिस्सों में मानव बस्तियों को नुकसान पहुंचने की आशंका हैं. कई गांव खाली करा लिए गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
शाम तक यह मान लिया गया था कि निचले क्षेत्र सुरक्षित हैं और केंद्रीय जल आयेाग ने कहा कि समीप के गांवों को खतरा नहीं है लेकिन धौली गंगा नदी का जलस्तर रविवार की रात एक बार फिर बढ़ गया. इसके चलते आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में घबराहट पैदा हो गई है.
रविवार रात करीब आठ बजे अचानक धौली गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के चलते अधिकारियों को एक परियोजना क्षेत्र में जारी राहत एवं बचाव कार्य को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.
परियोजना के महाप्रबंधक (जीएम) ने कहा कि जलविद्युत परियोजना क्षेत्र की एक सुरंग में श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों समेत करीब 30-35 फंसे लोगों को बचाने का अभियान सोमवार की सुबह फिर से शुरू किया जाएगा.