छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 825 नये मामले, ब्रिटेन से लौटा एक यात्री संक्रमित पाया गया
प्रतीकत्मक तवीर (Photo Credits: Pixabay)

रायपुर, 28 दिसंबर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 825 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,75,149 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 57 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

राज्य में रविवार को कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमित 18 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,293 हो गई.

अधिकारी ने बताया कि वहीं ब्रिटेन (Britain) से हाल में राज्य लौटे एक यात्री में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन में कोविड-19 का एक नया प्रकार सामने आया है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद, CRPF के 208वीं बटालियन में थे तैनात

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,58,155 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि राज्य में 13,701 मरीज उपचाराधीन हैं.