Rescue Of 80 People In Goa: पाली वाटरफॉल में फंसे 80 पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू, गोवा की फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस ने सभी को सही सलामत निकाला-Video

गोवा में पाली वाटरफॉल के पास फंसे हुए 80 पर्यटकों को सही सलामत रेस्क्यू टीम ने बचाया. एक बड़े अभियान के तहत सभी पर्यटकों को काफी प्रयासों के बाद प्रशासन की टीम बचाने में सफल हुई है.

Credit -( Twitter X )

Rescue Of 80 People In Goa: गोवा में पाली वाटरफॉल के पास फंसे हुए 80 पर्यटकों को सही सलामत रेस्क्यू टीम ने बचाया. एक बड़े अभियान के तहत सभी पर्यटकों को काफी प्रयासों के बाद प्रशासन की टीम बचाने में सफल हुई है. गोवा फायर ब्रिगेड ,आपातकालीन सेवा, राज्य पुलिस ने रविवार को झरने के पास फंसे लोगों की जान बचाई. इस रेस्क्यू में किसी भी जनहानि नहीं हुई है. उत्तर गोवा पुलिस के एसपी अक्षत कौशल ने ये जानकारी दी.

गोवा में काफी बारिश चल रही है. लेकिन इसके बावजूद पर्यटक बाहर घुमने के लिए निकल रहे है. गोवा का पाली वाटरफॉल काफी फेमस है. सैकड़ो पर्यटक यहां पहुंचते है. रविवार को भी पर्यटक यहां पहुंचे थे. लेकिन पानी बढ़ने की वजह से सभी पर्यटक फंस गए. वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए नदी पार करके जाना था, लेकिन वो भी काफी ओवरफ्लो हो गई थी. ये भी पढ़े :Mumbai Rains: मुंबई उपनगरीय और हार्बर लाइन में भारी बारिश के कारण हुआ जलभराव, रेल यातायात में देरी

देखें वीडियो :

घबराएं लोगों ने वाल्पोई पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की दोपहर तक 50 लोगों को बचाया गया और बाकी 30 लोगों को शाम तक बाहर निकाला गया. गोवा में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण मौसम विभाग ने मंगलवार तक ' रेड अलर्ट ' जारी किया है.

लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के शिक्षा विभाग ने आज छुट्टी डिक्लेअर की है. राज्य के शिक्षा संचालक ने सभी स्कूलों को छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी किया है. धोखादायक जगहों पर नहीं जाने की अपील की गई है. इसके साथ ही जरुरत नहीं होने पर घरों के बाहर नहीं जाने की अपील भी की गई है.

 

Share Now

\