Iran Terrorist Attack: ईरान की अदालत पर आतंकी हमला, ज़ाहेदान शहर गोलियों से दहला, 8 लोगों की मौत

ईरान के ज़ाहेदान शहर में एक अदालत पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 5 आम नागरिकों और 3 हमलावरों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई. घटना में 13 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

Iran Terrorist Attack: ईरान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक अदालत की बिल्डिंग पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है.

यह घटना सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी ज़ाहेदान में हुई. बताया जा रहा है कि कुछ अनजान बंदूकधारियों ने अचानक वहां के न्यायपालिका केंद्र (अदालत) पर हमला कर दिया.

ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसियों ने बताया है कि इस आतंकी हमले में मारे गए 8 लोगों में 5 आम नागरिक थे. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावर भी मारे गए. इस गोलीबारी में 13 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Share Now

\